डकैती और लूट रोकने के लिए पुलिस ने की बैठक
छपरा:सारण जिले में डकैती और लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अतिथि गृह सभागार में सुरक्षा और समन्वय पर संवाद गोष्ठी हुई। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बैंक, सीएसपी, ज्वेलरी शॉप और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। इनकी निगरानी प्रशिक्षित कर्मचारी करें। कैमरे 24 घंटे चालू और सक्रिय रहें। प्रतिष्ठानों के अंदर और बाहर उच्च आवृत्ति वाले अलार्म सिस्टम लगें। सायरन नियमित रूप से चालू रखा जाए। बैंक और अन्य प्रतिष्ठानों की बाहरी दीवारों पर जिले के महत्वपूर्ण पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर अंकित किए जाएं। सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति से पहले उसका चरित्र सत्यापन हो।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बैंक कर्मियों और अन्य प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के सवालों के जवाब दिए। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, एलडीएम सारण, अन्य पुलिस पदाधिकारी, 28 बैंक कर्मी, 10 सीएसपी संचालक और 9 अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी व संचालक मौजूद रहे।