Homeचुनावदेशबिहार

ईवीएम डेमो केंद्र का डीएम ने किया उद्घाटन

दरभंगा:दरभंगा समाहरणालय स्थित जिला सूचना भवन के भूतल पर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने डमी मतदान कर बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का परीक्षण किया। अन्य अधिकारियों ने भी डमी वोट डालकर ईवीएम और वीवीपैट की प्रक्रिया को समझा। जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र पर दो ईवीएम रखे गए हैं। इनसे आम मतदाता मतदान की प्रक्रिया को समझ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कार्यालय अवधि में कोई भी नागरिक आकर ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी जानकारी ले सकता है। मतदान की पूरी प्रक्रिया को जान सकता है। इसके लिए मास्टर ट्रेनर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि लोग समझ सकें कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान कैसे होता है।