Homeदेशबिहार

जरूरतमन्दो को घर राशन पहुंचना हमारी जिम्मेवारी -वीरेंद्र ओझा

बनियापुर (सारण) कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में हमारे लोग जहा भी है हम उन्हें सहयोग कर रहे है आज 7 पंचायतो में सामग्री वितरण हो रहा है।बनियापुर विधान सभा के 39 पंचायतो में घर घर जरूरतमन्दों को सामग्री पहुंचना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है ,यह बाते सिसई सहित कई गावो में राशन सहित जरूरत की सामग्री का पैकेट वितरण करते जद यू राज्य परिषद् सदस्य सह पूर्व व् भावी प्रत्यासी वीरेंद्र ओझा ने कही।उन्होंने कहा कि आज आपदा में हमारा परिवार घिरा है, लाक डाउन में लोग घरो से निकलने से मजबूर है।इसलिए सहयोग किया जा रहा है ,वही उन्होंने कहा कि विधान सभा स्तर पर राशन कार्ड से वंचितो का सर्वे कर उन्हें चावल गेहू दाल तेल साबुन आदि सूची के अनुसार पैकेट पहुचाया जा रहा है।

हमारा उदेशय है कि इस संकट की घरी लाक डाउन तक कोई भी हमारा परिवार को खाने पिने की सामग्री की कमी नही हो।हमारे साथी उनके घरो तक पहुंच रहे है।वही उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से कई प्रदेशो में फसे हमारे लोगो के लिए कन्टेक्ट कर वही मदद किया जा रहे है।आज लोगो को आपदा की घरी में मदद की आवश्यकता यही मानवता है।सच्चा सेवक वही है जो वक्त पर काम आए, लॉक डाउन के बाद से ही हम दिन रात अपने लोगो के लिए समर्पित है ।मौके पर त्रिभुवन साह कांतु ठाकुर पूर्व मुखिया राधाकांत सिंह सचिन साह विश्वकर्मा साह रामजी साह शामिल थे।