Homeदेशबिहार

बिजली प्रवाहित तार टूटने के सम्पर्क में आने से पिता पुत्र की मौत ,पत्नी सहित तीन घायल

सीवान बिहार

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर पंचायत के चकमुन्दा गांव में बुधवार को करीब बारह बजे बिजली प्रवाहित पानी से गीले तार के सम्पर्क में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोगों की झुलसकर घायल होने की दर्दनाक घटना घटी है।जिससे गांव में मातम छा गया है।घटना के संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि तेज हवा व बारिस के कारण बिजली के पोल से मीटर में जानेवाली तार मीटर से टूटकर घर के बाहर गिर गया था।जिसके सम्पर्क में रजनी कुमारी आ गई।जिसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता करीमन राय 40,बड़ा पुत्र नितेश कुमार 16 बचाने के लिए दौरे और बचाने का प्रयास करने लगे इसी क्रम में दोनों की झुलसकर मौके पर मौत हो गई।

मनोज साहनी मुखिया पंचनमा बनवाते हुए

इन्हें देखने पहुची पत्नी मलती देवी व भतीजी मीरा कुमारी झुलसकर घायल हो गई है।इस दर्दनाक घटना पर चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग घर पर पहुच तीनों घायल का आननफानन में इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।जहा तीनों घायल का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने ही प्रशिक्षु एसआई रवि कुमार, एएसआई शशिभूषण कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया है।घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में चाहने वालों की भीड़ उमड़ गई।उमड़ी भीड़ में विद्युत विभाग के खिलाफ नराजगी देखी गई।तथा विभाग से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे।

छात्र जनशक्ति परिषद ने की बिहार में प्रमंडल प्रभारियों की घोषणा

दर्दनाक हादसे से गांव में हाहाकार

राष्ट्र को एक सूत्र में बांधती है हिंदी- प्रो. टंकेश्वर कुमार
चकमुन्दा गांव में पितापुत्र की हुई दर्दनाक मौत के बाद गांव में हहाकार मच गया है।मृतक करीमन राय भगवानपुर बाजार में सब्जी बेचने का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करने का कार्य करते थे।जबकि बड़ा पुत्र पिता के कामों में सहयोग करता था।जबकि दो छोटा लड़का पढ़ाई करता था।भगवान का शुक्र रहा कि छोटा लड़का अजित कुमार व अमित कुमार कोचिंग पढ़ने के लिए गया था।

कमाऊ पिता पुत्र के मौत के बाद पत्नी बेहोस
कमाऊ पितापुत्र के मौत के सूचना मिलने के बाद से घायल अवस्था मे पहुची पत्नी बेहोस हो गई है।वही छोटे पुत्रो के सर से पिता का साया उठ गया।पिता व बड़ा भाई के मौत के गम में रोते युवक को लोग सांत्वना देते देखे गए।मौके पर मुखिया मनोज साहनी,पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र सिंह,बीरेंद्र सिंह,मनोज यादव,पूर्व मुखिया भुनेश्वर राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कार्यपालक अभियंता महाराजगंज शिवम कुमार ने बताया कि सर्विस वायर से घटना घटी है।इसमें विभाग का कोई दोष नहीं है।