Homeकरियरदेशबिहारविश्वविद्यालय

पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. लालबाबू यादव की छोटी पुत्रवधू ने जेआरएफ क्वालीफाई किया

छपरा : सारण की बेटी और पुत्र बधू नेहा राय ने समाजशास्त्र विषय में जे.आर.एफ. (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। मालूम हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज जारी रिजल्ट में नेहा को यह सफलता प्राप्त हुई है। वे जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से समाजशास्त्र विषय में पी. जी. तथा कलकत्ता विश्वविद्यालय, कलकत्ता से स्नातक की डिग्री हासिल की हैं।

नेहा, जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. लालबाबू यादव की छोटी पुत्रवधू हैं और उनके पति डॉ. राजेश चन्द्र भी केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया से समाजकार्य विषय में यूजीसी-नेट और पीएचडी कर चुके हैं। नेहा राय अपनी सफलता का श्रेय अपने सास-श्वसुर, माता-पिता एवं अपने पति के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है। उन्होंने बताया कि वह जेएनयू या दिल्ली विश्वविद्यालय अथवा जामिया मिलिया से पीएचडी करना चाहती हैं।

इस बीच नेहा की सफलता पर विधानपार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ. उषा कुमारी, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ नवल किशोर, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. नागेन्द्र रॉय, डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव, मनीषा प्रियम, बृजेश चन्द्रा सहित अनेक सुभेच्छुओं ने नेहा की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।