Homeबिहारराजनीति

बीजेपी की सदस्यता अभियान में शामिल हुए पूर्व मंत्री डॉ. महाचन्द्र

भगवानपुर हाट (सिवान)प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया गांव में स्थित स्व. राजबल्लभ सिंह के आवास पर गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यकताओं व नेताओं की बैठक आहूत हुई। इस बैठक में स्थानीय लोगों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया व पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के आरम्भ में पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान में युवाओं का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने कार्यकताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे हर घर से कम से कम दो सदस्य  बनाएं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को सदस्य बनाने पर विशेष बल दिया। पूर्व विधायक डॉ. कुमार देवरंजन सिंह ने इस अभियान के तहत महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रति गांव के प्रत्येक घर से लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने पर बल दिया। सभा की अध्यक्षता पार्टी के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पाण्डेय ने की। मौके पर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार पाण्डेय, लोकेश नाथ पाण्डेय,अभिताभ कुमार, अवधकिशोर सिंह आदि मौजूद थे।

शिक्षा प्रहरी अंबिका बाबू का दूसरी पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित


भगवानपुर हाट (सिवान)प्राथमिक विद्यालय से लेकर इंटर काॅलेज तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित कर छात्र छात्राओं को शिक्षित बनाने वाले शिक्षा प्रहरी स्व अंबिका  प्रसाद सिंह का दूसरी पुण्य तिथि सेवानिवृत शिक्षक पंचानंद सिंह के अध्यक्षता में हिलसड काॅलेज के प्रांगण  में आयोजित की गई । इस अवसर पर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि स्व अंबिका बाबू समाज के एक ऐसे दीप थे जो हर तबके के छात्रों को शिक्षा से जोड़ा । विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक डॉ कुमार देव रंजन सिंह कहा कि अंबिका बाबू के पद चिन्ह पर चलकर समाज को शिक्षित बनाने का काम हमें करना होगा।

कार्यक्रम का संचालन कालेज के प्राचार्य बृज किशोर सिंह ने किया । इस अवसर पर डॉ एन के मिश्र, पूर्व जिला पार्षद नागेन्द्र उपाध्याय , पूर्व मुखिया मोहन सिंह , मुखिया हसनैन खां , जदयू
नेता सुरेन्द्र पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।