Homeबिहार

गुरुवार की शाम ढाई वर्षीय बच्चे की गडढ़े में डूबने से हुई मौत

भगवानपुर हाट (सिवान)थाना क्षेत्र के बंकाजुआ गांव में गुरुवार की शाम एक गड्ढे में डूबने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चों को बचा लिया गया। मृतक चोरमा गांव के अवधेश पंडित का दस वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार बताया जा रहा है। वह चोरमा मिडिल स्कूल के चौथी कक्षा का छात्र था। साथ हीं उसके साथ गड्ढे में नहाने गए उसके दो साथियों को बचा लिया गया। इसमें से एक मोहन राय का बारह वर्षीय पुत्र आकाश कुमार का स्थानीय निजी डॉक्टर के पास इलाज चल रहा है। जबकि एक अन्य के मामूली रूप से घायल होने की सूचना है।