Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय व सीपीडब्ल्यूडी ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय भवन व सभागार का होगा निर्माण

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आधारभूत संरचना कार्यों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी के साथ सहयोग विश्वविद्यालय में आधारभूत संरचनात्मक ढ़ांचे के विकास की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

कुलपति ने बताया कि समझौता ज्ञापन के तहत सीपीडब्ल्यूडी विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 38 करोड़ रूपए की लागत से 5000 वर्गमीटर में केंद्रीय पुस्तकालय भवन तथा 35 करोड़ रूपए की लागत से 3600 वर्ग मीटर में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता के सभागार का निर्माण कार्य अगले 24 माह में करेगा। समझौता ज्ञापन पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार की उपस्थिति में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने तथा सीपीडब्ल्यूडी की ओर से परियोजना निदेशक श्री आर.पी. यादव ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से कार्यकारी अभियंता डॉ. रण बीर सिंह, कार्यकारी अभियंता इंजीनियर अमरजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता (इलेक्ट्रिकल) डॉ. मनीष कुमार, सहायक अभियंता मुकेश कुमार तथा सीपीडब्ल्यूडी की ओर से कार्यकारी अभियंता श्री सीताराम मीणा भी उपस्थित रहे।