Homeदेशबिहाररोजगार

जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बाद भी नहीं मिला वरीय शिक्षक को विद्यालय का प्रभार

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय पिपरहियाँ खड़िया टोला में प्रभार वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है।जिसमे विद्यालय के वरीय शिक्षक पियूष कुमार गुप्ता, स्नात्तक ग्रेड शिक्षक उ०म०वि० पिपरहियों, खड़िया टोला ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया की विद्यालय के वरीयतम शिक्षक है, परन्तु कनीय शिक्षिका संध्या कुमारी प्रभारी के रूप में कार्य कर रही है।

शिक्षक श्री पीयूष कुमार गुप्ता द्वारा वरीयता के आधार पर उन्हें विद्यालय का प्रभार दिलाने हेतु आपसे अनुरोध किया गया है।वरीय शिक्षक के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्रांक 1222/14 दिसंबर को जारी कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वरीय शिक्षक को पत्र प्राप्ति 24 घंटे में प्रभार दिलाने का निर्देश दिया था।लेकिन इसके बाद भी वरीय शिक्षक को विद्यालय का प्रभार नहीं दिलाया गया है।ज्ञात हो की डीईओ कार्यालय के पत्रांक 1670, दिनांक 05.11.2022 से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया था कि जिस विद्यालय में कनीय शिक्षक है, उन्हें प्रभार से मुक्त कर वरीयतम शिक्षक को प्रभार दिलाकर यह प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि आपके क्षेत्राधीन कनीय शिक्षक प्रभार में नहीं है।

इस पत्र का उलंघन करते हुए उत्क्रमित कन्या मध्यविद्यालय पिपरहियाँ, खड़िया टोला में वरीयतम शिक्षक को प्रभार दिलाने की कार्रवाई नहीं कर बीईओ ने उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना किया है।जारी पत्र में कहा गया है की पत्र प्राप्ति 24 घंटे के अंदर विद्यालय के वरीय शिक्षक को प्रभार दिलाकर कार्यालय के पत्र का अनुपालन नहीं करने पर अपना स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करें।
इस संबंध प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी ने कहा की वरीय शिक्षक को प्रभार देने के लिए आवश्यक करवाई की जा रही है।