टाइगर निःशुल्क शिक्षा केन्द्र का मुखिया ने किया उद्घाटन
विश्व रिकॉर्ड धावक परवेज उर्फ टाइगर ने की है केन्द्र को शुरूआत
गरीब,असहाय बच्चों को शिक्षित करने का उद्देश्य
हजरत जन्दाहा(वैशाली) दौड़ की दुनिया मे विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले प्रखंड के लोमा गांव निवासी मोहमद परवेज आलम उर्फ टाइगर ने जन्दाहा प्रखंड के गरीब,असहाय बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य शिक्षक दिवस के अवसर पर से” टाइगर निःशुल्क शिक्षा केन्द्र “की शुरुआत कन्या उच्च विद्यालय बिझरौली के प्रांगण में किया।जिसका विधिवत उद्घाटन मुखिया दिनेश चौरसिया,राजद के प्रदेश महा सचिव दिलिप राय,सोशल मीडिया प्रभारी विकास यादव के शुभ हाथों से फीता काटकर किया गया।उद्घाटन के बाद मुखिया ने मोहम्मद परवेज आलम उर्फ टाइगर को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय काम है।गरीब,असहाय बच्चों को पढ़ाने के लिए यह एक वरदान साबित होगा।इस मौके पर विश्व रिकॉर्ड धावक मोहम्मद परवेज आलम उर्फ टाईगर ने बताया की वह प्रखंड भर मे शिक्षा का अभियान चलाने का फैसला लिया है।इसलिए उन्होंने एक निःशुल्क शिक्षा केन्द्र की शुरुआत किया है।कार्यकम में बरैला झील प्रभारी पंकज चौधरी, संजीव कुमार,अंगज कुमार, नीतिश कुमार, संजय कुमार,सुमन कुमार,मुकेश कुमार,मिक्की,मुस्कान,प्रियंका,सोनू,सिवनी,अमित,अभय,नीतू आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता