Homeदेशबिहारविविध

राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल में “हिंदी दिवस ” मनाया गया

भगवानपुर हाट(सीवान)14 सितंबर 2023 को राजेंद्र किशोरी रेजिडेंशियल स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इंटर हाउस में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजेपाई की लिखित कई कविता कदम मिलाकर चलना होगा,दोस्त बहुत याद आते हैं जैसे कविताएं की प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों को दो भागों में बांट दिया गया था। ग्रुप ए और ग्रुप बी। ग्रुप ए में वर्ग प्रथम से पांचवी तक के बच्चे थे।

तथा ग्रुप बी में वर्ग छठी से लेकर दसवीं तक के बच्चे थे।ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार येलो हाउस को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय पुरस्कार ब्लू हाउस को प्राप्त हुआ और तृतीय पुरस्कार ग्रीन हाउस को प्राप्त हुआ।ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार येलो हाउस को प्राप्त हुआ द्वितीय पुरस्कार रेड हाउस को प्राप्त हुआ तथा तृतीय पुरस्कार ग्रीन हाउस को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर अमरावती सिंह ने बच्चों को हिंदी का महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि हम जितनी भाषाओं की जानकारी रखें वह सही है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम अपनी मातृभाषा को भूल जाएं।इस अवसर पर विद्यालय की उप प्राचार्य रीना तिवारी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और भविष्य में और आगे बढ़ने का मूल मंत्र बताई।