Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

अररिया में 15 से 18 साल के 52 फीसदी से अधिक किशोर ले चुके हैं कोरोना टीका की पहली डोज

जिले के सभी उच्च विद्यालय में विशेष टीकाकरण दल के माध्यम से होगा किशोरों के पूर्ण टीकाकरण का प्रयास
वंचित छात्रों को चिह्नित करने के लिये स्कूल वार होगा सर्वे, 12 तक सर्वे संपन्न कराने का निर्देश

अररिया(बिहार)जिले में 15 से 18 साल के शतप्रतिशत किशोरों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने को लेकर युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। जनवरी के प्रथम सप्ताह से संचालित अभियान के क्रम में अब तक 52.11 फीसदी किशोरों को टीका की पहली डोज लगायी जा चुकी है। कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में जारी प्रतिबंध को शिथिल किये जाने के बाद सरकारी व निजी स्कूलों का संचालन फिर से शुरू हो चुका है। इससे टीकाकरण के मामले में तेजी आने की उम्मीद जाहिर की जा रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग संबंधित अन्य विभागों को साथ लेकर विस्तृत कार्य योजना पर विचार कर रहा है। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से भी स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं।

टीकाकरण से वंचित किशोरों का होगा सर्वे :
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि स्कूलों का संचालन फिर से शुरू होने से टीकाकरण मामले में तेजी आयेगी। उन्होंने बताया कि अभी भी 15 से 18 साल आयु वर्ग के किशोर बड़ी संख्या में टीकाकरण से वंचित हैं। ऐसे में टीकाकरण से वंचित किशोरों को चिह्नित करने के उद्देश्य से स्कूल वार सर्वे का निर्णय लिया गया है। जो छूटे हुए किशोरों के टीकाकरण के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

स्कूलों में भेजे जायेंगे विशेष टीकाकरण दल :
डीआईओ डॉ मो मोईज ने बताया कि जिले में 2.11 लाख किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। 15 फरवरी से पूर्व अधिक से अधिक किशोरों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है। इसके लिये यह निर्णय लिया गया है कि वंचितों किशोरों को स्कूल वार सर्वे कराया जायेगा। 12 फरवरी से पूर्व हर हाल में सर्वे का कार्य संपन्न कराया जाना है। इतना ही नहीं जिले के सभी हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों में विशेष टीकाकरण दल भेज कर वंचितों के टीकाकरण के लिये विशेष अभियान संचालित किये जाने की बात उन्होंने कही।

किशोरों के पूर्ण टीकाकरण को लेकर किये जा रहे जरूरी प्रयास :

डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने बताया कि अब तक 1.10 लाख किशोरों को टीका की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं अब तक संचालित अभियान के क्रम में जिले में 16.61 लाख लोगों को टीका की पहली, 11.51 लाख लोगों को टीका की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 4, 082 स्वास्थ्य कर्मी, 2, 301 फ्रंटलाइन वर्कर व 60 साल से अधिक उम्र के 3, 125 लोगों को टीका की प्रीकॉशन डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 साल के किशारों की बड़ी संख्या टीका की दूसरी डोज लेने की निर्धारित तिथि को पूरी कर चुके हैं। लिहाजा किशोंरों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण टीकाकृत किये जाने को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।