Homeदेशबिहार

बसंतपुर में दो हजार मैट्रिक टन धान खरीद के लक्ष्य के एवज मात्र 1428 मैट्रिक टन धान की खरीद

203 मैट्रिक टन सीएमआर चावल मिलरों द्वारा एसएफसी को कराय उपलब्ध

बसंतपुर(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में सहकारिता के द्वारा दो हजार मैट्रिक टन धान किसानों से 15 फरवरी तक खरीदने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमे अबतक प्रखंड क्षेत्र के 8 पैक्सों के द्वारा क्षेत्र के 319 किसानों से 1428 मैट्रिक टन धान की खरीद हुई है।

गिरफ्तार

वही मिलरों के द्वारा एसएफसी को 203 मैट्रिक टन चावल की आपूर्ति किया गया है।जबकि धान खरीद करने का समय 15 फरवरी खत्म होने में मात्र 30 दिन बाकी रह गया है।अब देखना है कि सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार धान की खरीदारी कर पाता है कि नहीं है।

जिस कछुआ के रफ्तार से पैक्सों के द्वारा धान की खरीदारी हो रही है।उससे लगता है कि निर्धारित लक्ष्य तक धान की खरीदारी नहीं हो पाएगी।हालांकि प्रखंड में 8 सौ 41 किसानों के द्वारा धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए है।इसमें बाद भी धान खरीददारी की रफ्तार सुस्त दिखाई दे रही है।वही पैक्स अध्यक्षकों ने बताया कि गोदाम में स्थान खाली नहीं होने व बैंक द्वारा सीसी नहीं बढ़ाने के कारण धान की खरीदारी में परेशानी हो रही है।


बसंतपुर में बिना मास्क के 25 लोगों से फाइन की वसूली हुई

प्रखंड में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जांच अभियान चलाया गया। बसंतपुर सीओ सुनिल कुमार ने बताया कि मास्क नही पहनकर वाहन चलाने वाले 25 लोगों से 1250 रूपये जुर्माना वसूला गया। इस जांच के दौरान क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मची रही।

जांच अधिकारियों द्वारा कई लोगों को फटकार लगाते हुए दोबारा बगैर मास्क के पकड़े जाने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मौके पर प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी पूनम दीक्षित नेतृत्व, एएसआई जितेन्द्र राम, सीआई हरिहर सिंह, राजस्व कर्मचारी श्रीकांत यादव मौजूद थें