Homeदेशबिहार

कड़ाके की ठंड, पाला एवं शीतलहर के प्रभाव से बचने हेतु जिलाधिकारी सारण के द्वारा लगातार अलाव जलाने हेतु दिया गया निर्देश

सारण(बिहार)जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिले के सभी अंचलों में आपदा प्रबंधन विभाग सारण के द्वारा प्रमुख चौक चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर आम जनों के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है। जिससे गरीब एवं निसहाय व्यक्तियों को शीतलहर से बचाव में मदद मिल रही है। इसके अलावे सभी अंचलाधिकारी को सार्वजनिक स्थानों पर लगातार अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।विभिन्न चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरा,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है। सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सभी अंचलाधिकारीयों को आवश्यकता अनुसार अलाव की संख्या बढ़ाने़ का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंडो के वरीय अधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग सारण के द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल को अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रभावित गरीबों, रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, निःसहाय व्यक्तियों एवं ऐसे सदृश्य श्रेणी के बीच वितरण करवाया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि जान-माल की क्षति को कम करने के उद्देश्य से और शीत लहर से संबंधित बीमारियों को रोकथाम एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। पाला का असर कृषि पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है, जिससे फसल की क्षति होती है। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे पशुओं की सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।अलाव के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे स्थानों पर जलाना है,जहाँ धर्मशालायें, अस्पताल परिसर, रैन बसेरों, मुसाफिर खाना, रिक्शा, टमटम पड़ाव एवं चौराहा, रेल, बस स्टेशनों,अन्य सार्वजनिक स्थानों एवं जहाँ अधिक से अधिक निर्धन एवं असहाय लोग निवास करते है। अलाव के लिए वरीय पदाधिकारी यथा अपर समाहर्त्ता,आपदा प्रबंधन के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में अलाव व्यवस्था हेतु श्री गंगा कान्त ठाकुर, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, सारण छपरा को नामित किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वें अलाव जलाने वाले स्थलों का समय-समय पर संबंधित नगर उपायुक्त, छपरा नगर निगम एवं कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर पंचायत तथा सभी अंचल अधिकारी, सारण अपने क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण एवं सघन अनुश्रवण करेंगे। प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी समय-समय पर घूम-घूम कर अलावों के जलने का निरीक्षण करेंगे।