Home

सघन वाहन जांच अभियान से चालकों में हड़कंप

भगवानपुर हाट(सीवान)आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के सरकारी दिशानिर्देश पर मंगलवार को सघन वाहन जांच का सफल अभियान चलाया गया। इस दल में उड़नदस्ता तथा स्टैटिक्स दोनों दल काम कर रहे है।सीओ युगेश दास के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल काम कर रहा है जबकि स्टैटिक्स दल महमद समीर के नेतृत्व में काम कर रहा है।

प्रखंड मुख्यालय के सामने एनएच 331 पर दोनों अधिकारियों ने सघन वाहन जांच किया।जिसमे मोटरसाइकिल के डिक्की, चार पहिया वाहन के अंदर भी जांच किया गया।सीओ श्री दास ने बताया कि चुनाव के समय आपराधिक प्रविर्ती के ब्यक्तियों द्वारा हथियारों की सप्लाई को रोकने के लिए तलासी अभियान करने का जिला से निर्देश प्राप्त है।चुनाव में धन बल के प्रयोग को कम करने के लिए भी जांच किया जा रहा है ताकि मोटी रकम लेकर लोग नहीं जा सके।अगर कोई मोटी रकम के साथ पकड़ा जाता है तो उससे संबंधित कागजात देना होगा कि रकम कैसा है।अगर आवश्यक कागजात नही देता है तो रकम को जब्त कर सम्बंधित ब्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।दोनों अधिकारियों के साथ पुलिस बल काम कर रहा है।वही इस वहन के सघन जांच होने से चालकों में हड़कंप मच गया है।