Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

डीयू में लेना है नामांकन तो विज्ञान के छात्रों को भाषा विषय में 30 अंक जरूरी

दिल्ली:नई व्यवस्था के अनुसार सूचीबद्ध 33 भाषा विषयों में से किसी एक में लाने होंगे नंबर। इस वर्ष 70 हजार कुल सीटें हैं दिल्ली विश्विद्यालय में स्नातक के लिए।

डीयू में विज्ञान में दाखिले के लिए सूचीबद्ध 33 भाषा के विषयों में से किसी एक में 30 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा।दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन परीक्षा प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि विज्ञान विषयों में दाखिले के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ या फिजिक्स, बायलॉजी के आधार पर मेरिट बनती थी। अब भी इनके अंक मेरिट का आधार होंगे, लेकिन अब विद्यार्थी को सूचीबद्ध 33 विषयों में से किसी एक में 30 फीसदी अंक लाना आवश्यक है।
बैचलर ऑफ आर्ट्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में खंड एक से किसी एक भाषा और दूसरे खंड से किन्हीं तीन विषयों की परीक्षा देना जरूरी होगा। मेरिट की गणना उम्मीदवार द्वारा इन्हीं विषयों और भाषा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी।

सीयूईटी के तीन खंड हैं : प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) 2022 के तीन खंड हैं। पहले खंड को दो भागों बांटा गया है। पहले भाग में 13 और दूसरे में 20 भाषाएं शामिल की गई हैं। प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को उपरोक्त 33 भाषाओं में से कम से कम एक में परीक्षा देना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा के दूसरे खंड में 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय हैं। तीसरा खंड सामान्य ज्ञान पर आधारित है, जो केवल बीए प्रोग्राम के दाखिलों के लिए होगा।उन्होंने बताया कि डीयू के अधिकांश प्रोग्रामों में दाखिले के लिए उम्मीदवार को दूसरे खंड से कम से कम तीन विषयों को चुनना होगा।

जेएनयू की दाखिला के लिए नोटिफिकेशन जारी

जेएनयू ने दाखिला के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। सीयूईटी के माध्यम से ही दाखिला लेगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट http://jnu.ac.in/ पर जारी की है। कुछ विषयों में प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के अंक जोड़ मेरिट बनाई जाएगी।
एकल प्लेटफार्म पर जानकारी मिलेगी
कुलपति ने बताया कि दाखिलों के लिए विस्तृत जानकारी एकल प्लेटफार्म यानी वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर उपलब्ध है। इस बुलेटिन का हिंदी में अनुवाद भी किया जाएगा। उम्मीदवार को विषय चुनने में मदद करने के लिए वेबसाइट पर सारी जानकारी है। चैटबॉट भी काम करेंगे। प्रश्नपत्रों के चयन में सहायता के लिए हेल्प डेस्क होगी और ओपन हाउस वेबिनार का आयोजन भी किया जाएगा।
सूची में शामिल भाषाएं
अरेबिक, असमी, बंगाली, इटेलियन, जापानी, पर्सियन, पंजाबी, तिब्बती, कन्नड़, रशियन, मराठी, बोडो, कश्मीरी, संथाली, संस्कृत, चाइनीज, कोंकणी, सिंधी, गुजराती, डोगरी, मराठी, स्पेनिश, नेपाली, इंग्लिश, मलयालम, तमिल, फ्रेंच, मणिपुरी, तेलुगु, ओडिया, उर्दू, हिंदी, जर्मन।
छात्र पोर्टल खुलने का करते रहे इंतजार
सीयूईटी के लिए बड़ी संख्या में छात्र देर शाम तक पोर्टल खुलने का इंतजार करते रहे। एक छात्र ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऐसे समय शुरू की जा रही है जब हम 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। पहले आवेदन 2 अप्रैल से शुरू होने वाला था और बाद में 6 अप्रैल बताया गया। सुबह से इंतजार कर रहे हैं लेकिन शाम तक पोर्टल नहीं खुला।