Homeक्राईमदेशबिहार

सीवान जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध निगरानी की कार्रवाई में लाखो रुपया बरामद

बिहार:सुने के सीवान से सामने बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के आवास पर निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान स्थानीय लोग और मीडिया कर्मियों को निगरानी विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई से दूर रखा है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक की छापेमारी में 14 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है।वहीं दिल्ली में भी संपत्ति होने का पता चला है।

बरामद रुपया की गिनती करते कर्मी

भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और इसी कड़ी में ऐसे अधिक संपत्ति मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के पटना के बोरिंग रोड के कवि रमन पथ स्थित है देवदत्त मेंशन के फ्लैट संख्या 202 में निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है जहां छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग की टीम को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं।

हालांकि अभी निगरानी ब्यूरो के अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। आवास के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है। निगरानी विभाग के अधिकारी मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर जांच कर रहे हैं।