Home

स्वयं सुरक्षित रह देश की सुरक्षा के लिए करें प्रयास : प्रो.आर.सी.कुहाड़

हकेवि में वर्ल्ड रेड क्रॉस डे पर वेबिनार आयोजित
हरियाणा राज्य इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी श्री डी.आर.शर्मा ने किया सम्बोधित

हरियाणा:भारत और समूचा विश्व कोरोना महामारी के मुश्किल दौर से गुजर रहा है ऐसे में हमें एक स्वयंसेवक होने के नाते स्वयं को सुरक्षित रखते हुए देश व मानवता की रक्षा में योगदान देने के लिए प्रयास करना चाहिए। यह विचार संदेश के माध्यम से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो.आर.सी.कुहाड़ ने विश्व रेड क्रॉस डे के अवसर पर आयोजित वेबिनार में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.दिनेश कुमार गुप्ता के माध्यम से व्यक्त किए। इस अवसर पर हरियाणा राज्य इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी श्री डी. आर.शर्मा ने स्वयंसेवकों को कोरोना महामारी के इस संकट में अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया।

विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय, उन्नत भारत अभियान, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), यूथ रेस क्रॉस व इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा के साझा प्रयासों से आयोजित इस वेबिनार में विशेषज्ञ वक्ता का स्वागत करते हुए डीन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. दिनेश गुप्ता ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.आर.सी.कुहाड़ के द्वारा मिलने वाले सहयोग और उनकी प्रेरणा का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कुलपति के संदेश के माध्यम से स्वयंसेवकों का उत्साह भी बढ़ाया। वेबिनार के मुख्य वक्ता श्री डी.आर.शर्मा ने राज्य स्तर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को इस महाआपदा के समय में बहादुर होकर मिलकर मानवता के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस मौके पर स्वयंसेवकों को रक्तदान व प्लाज़्मा दान के लिए भी प्रोत्साहित किया। श्री डी.आर.शर्मा ने कहा कि ये मौक़ा है देशसेवा का, लोगों की जान बचाने का, जितना संभव हो सके इस अभियान में योगदान दें।

वेबिनार का संचालन विश्वविद्यालय में एनएसएस व यूथ रेड क्रॉस के संयोजक डॉ. दिनेश चहल ने किया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि इस आयोजन में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थियों के साथ -साथ हरियाणा राज्य के विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल, शिक्षक और स्वयंसेवक शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अवश्य ही इस आयोजन से स्वयंसेवकों को इस मुश्किल समय में उल्लेखनीय योगदान की प्रेरणा मिली होगी। कार्यक्रम के अंत में उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.आनंद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रभारी, शिक्षक, विद्यार्थी, शोधार्थी, हरियाणा राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रमुख, शिक्षक व स्वयंसेवक सम्मलित हुए।