Home

भारत में प्राचीन काल से औषधि पौधों द्वारा चिकित्सा होती रही है:प्रोफेसर गौड़

यूपी(प्रयागराज)सीएमपी डिग्री कॉलेज,प्रयागराज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविर का आरंभ योगाभ्यास से हुआ, तत्पश्चात सभी शिविरार्थियों ने श्रमदान कर शिविर स्थल की सफाई की। द्वितीय सत्र में सीएमपी डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार गौड़ ने औषधि पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की उन्होंने बताया कि आज हम पूरी तरीके से एलोपैथिक दवाइयों पर निर्भर हैं जबकि भारत में प्राचीन काल से औषधि पौधों द्वारा चिकित्सा होती रही है, हमें औषधीय पौधों का प्रयोग करना चाहिए। शिविर का समापन राष्ट्रगान से हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार वर्मा, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, एवं डॉ राजेश यादव तथा सभी शिविरार्थी उपस्थित रहे।