Home

निशंक दिवस पर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के खैरवां मुशहर टोला में मंगलवार निशंक दिवस 2020 के अवसर पर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।इस अवसर पर पौधारोपण करते प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि निशंक के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण को ध्यान में रखकर किए जा रहे पौधा रोपण कार्य सराहनीय है।निशंक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि निशंक शिक्षा,कला,समाजिक एवं सांस्कृति के क्षेत्र में लगातार कार्य करता है तथा सामाजिक दायित्यों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करता है।बीते वर्ष 2019 में निशंक के द्वारा लकड़ीनबीगंज के डुमरा गांव में राष्ट्रीय उत्साह मनाया गया था ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने तथा इसका उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया।पौधारोपण में फलदार अमरूद और आम के पौधे लगाए गए।इस मौके पर बीईओ रीता कुमारी,राजीव कुमार सिंह,आफताब आलम,बबलू कुमार,शिला कुमारी,पुष्पा कुमारी,सुमन कुमारी,राम प्रवेश प्रसाद,राजेश कुमार,धनन्जय कुमार,रणधीर कुमार,बृज कुमार यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।