डीएम हसनपुरा सीमा पहुच किए निरीक्षण
भगवानपुर हाट (सीवान)प्रखंड क्षेत्र में नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला को सील किया गया है। सील किए गए भगवानपुर मशरख सीमा के हसनपुरा एसएच73 सिमा पर रविवार को डीएम पहुच कर निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश से आनेवाले छात्र व मजदूरों को सीमा पर मेडिकल टीम के द्वारा चेक कराया जाए तथा उन सभी लोगों का डाटा एककत्रित किया जाए।
इसके बाद जो भी छात्र मजदूर जिस प्रखंड के हो वहा के स्थानीय अधिकारियों को सूचना दे। इसके उपरांत उस स्थान के अधिकारी के साथ उस प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर भेजने का निर्देश दिया। इस मौके उनके साथ एसडीओ महाराजगंज मंजीत कुमार,सीओ युगेश दास,बीडीओ डॉ. अभय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार,थानाध्यक्ष विपिन कुमार आदि उपस्थित थे।