सड़क के बनने से दोनों पंचायत विकास होगा विधायक हेमनारायण साह
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के भीखमपुर पंचायत व विलासपुर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का विधायक हेमनारायण साह ने शुक्रवार को शिलान्यास किया।यह सड़क भीखमपुर बाजार से धर्मराज गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसमे लगभग 78 लाख रुपया खर्च कर बनाया जाएगा। जिसका निर्माण कार्य संवेदक राजीव कुमार सिंह के द्वारा कराया जाएगा। जिसकी लम्बाई 1.2 किलोमीटर है।शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग थी जिसे अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कृपा से पूरी की जा रही है। सड़क के निर्माण हो जाने से दोनों पंचायत के लोगों का विकास होगा।वही सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इन्हें बधाई दिया।इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष लक्षणदेव सिंग पटेल,भाजपा का मंडल अध्यक्ष सुजित पांडेय, बसंतपुर मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद,दारा सिंह, रंजीत सिंह,राधामोहन भगत, दिनेश गुप्ता, लोकेश कुमार पांडेय, सत्यनारायण साह, लगन प्रसाद, श्यामकिशोर प्रसाद, मोख्तार साह, अर्जुन प्रसाद, कुरानुदिन अहमद, महाबीर महतो, विजय यादव,मूरत मांझी,मनोज प्रसाद, संतोष चौहान, रबिन्द्र प्रसाद, सर्वजीत कुमार,आर्यन व्याहुत,जनकदेव सिंह, अजित प्रसाद, राजेश यादव आदि उपस्थित थे।