Homeदेशबिहारराजनीति

मशरक में विधायक केदारनाथ ने दो सड़कों का किया शिलान्यास

मशरक (सारण) स्थानीय विधायक केदारनाथ सिंह ने मशरक प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत दो सड़क का शिलान्यास ग्रामीणों के उपस्थिति में किया।

मशरक प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू एवं समाजसेवी जेके सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे। मौके पर विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि दोनो सड़क के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

पहले बरसात के दिनों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, अब गांव के लोगों को शीघ्र सड़क का निर्माण हो जाने के बाद कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी।

विधायक केदारनाथ सिंह ने मशरक प्रखण्ड के जजौली पी.एम.जी.एस.वाई रोड से चमार टोला तक का शिलान्यास किया। जिसकी प्राक्कलित राशि 62 लाख 20हजार 6 सौ 26 रूपये हैं। फिर जजौली तिरमुहानी से दक्षिण टोला तक सड़क का शिलान्यास किया।

जिसकी प्राक्कलित राशि 57लाख 31 हजार 56 रूपये है। उसके बाद कर्ण कुदरिया पंचायत में नहर रोड से तेलिया टोला तक सड़क का शिलान्यास किथा। जिसकी प्राक्कलित राशि 62लाख 20हजार 6 सौ रुपया मात्र प्रकालित है। कार्यक्रम के दौरान लोग काफी उत्साहित व प्रसन्न दिख रहे थे। शिलान्यास कार्यक्रम में मशरक प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू, समाजसेवी जेके सिंह, सरोज सिंह, मुखिया बच्चालाल साह, राजेन्द्र राय, अशरफ अली, महेश सिंह, तारकेश्वर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।