Homeदेशबिहार

मोरा भगवानपुर मुख्य सड़क बाढ़ के पानी के दबाव से टूटा प्रखंड मुख्यालय से दर्जनों गांव का संपर्क भंग

भगवानपुर हाट (सीवान)प्रखंड क्षेत्र मुख्यालय को अनुमंडल मुख्यालय को जोड़ने वाली मोरा भगवानपुर हाट मुख्य सड़क सहसरॉव गांव में बाढ़ के पानी के दबाव व तेज कटाव से बुधवार के दोपहर में टूट गया है। सड़क के टूटने से प्रखंड मुख्यालय से दर्जनों गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है।

वही इस सड़क के टूटने से भगवानपुर अरुआ मुख्य सड़क के ऊपर पानी का दबाव बन गया है जिससे कभी भी अरुआ भगवानपुर सड़क पानी के तेज बहाव व कटाव के कारण टूट सकता है।यदि समय रहते स्थानीय प्रशासन इस सड़क की मजबूती के लिए कदम नहीं उठती है तो अरुआ भगवानपुर सड़क टूटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।