Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

उद्यमिता विकास में स्वावलंबी भारत अभियान महत्त्वपूर्ण प्रयास- प्रो. टंकेश्वर कुमार

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्वावलंबी भारत अभियान के सहयोग से उद्यमिता के विकास हेतु जारी प्रयासों के अंतर्गत आयोजित इस व्याख्यान का विषय सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप एंड यूथ डेवलपमेंट रहा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश के माध्यम से कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कार्यरत संगठनों की एक उल्लेखनीय, सराहनीय सामूहिक पहल है।

इसके माध्यम से अवश्य ही रोजगार व उद्यमिता के विकास में मदद मिलेगी। व्याख्यान में यूनाइटेड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ढाका, बांग्लादेश की सहायक निदेशक जेनिफर हुसैन ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित किया।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश में कहा कि भारत दुनिया का युवा देश है और यहां उपलब्ध युवा शक्ति के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की दिशा में विशेष प्रयासों की आवश्यकता है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम युवाओं को समकालीन समय की आवश्यकताओं के अनुसार नए कौशल सीखने के लिए प्रोत्साहित करें।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निश्चित रूप से इस दिशा में उपलब्ध ज्ञान और संसाधन साझेदारी हेतु सहयोग करेगा। विशेषज्ञ वक्ता जेनिफर हुसैन ने अपने संबोधन में उद्यमिता के अवसर पैदा करने के लिए अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे भारत के युवा उद्यमी पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में रोजगार प्रदाता बन रहे हैं। विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि देश में पर्यटन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है जिसमें रोजगार के भरपूर अवसर हैं। उन्होंने कहा कि बहुत कम लागत से इस क्षेत्र में उद्यमिता की शुरुआत की जा सकती है। व्याख्यान के अंत में सहायक आचार्य विकास सिवाच ने विशेषज्ञ वक्ता और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य विकास, डॉ. दिलबाग, विक्रांत और सुश्री शिखा भी उपस्थित थीं। व्याख्यान में हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।