Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

डेढ़ माह पूर्व सूरत से आए युवक कोरोना संक्रमित, गांव में पसरा सन्नटा

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 के अरुआ सोनार टोली के 35 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित गांव के हड़कंप।बता दे कि प्रखंड से शुक्रवार को 64 प्रवासियों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेज गया था। जिसमे सोमवार को जांच रिपोर्ट में एक 35 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित युवक के संबंध में बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पूर्व सूरत से गांव आया था। जिसे गांव के स्कूल में 14 दिनों तक क्वारेंटाइन ग्रामीणों द्वारा किया गया था। इसके बाद युवक होम क्वारेंटाइन रहा है लेकिन पड़ोसियों ने बताया की युवक गांव गांव में घूमकर गहना बेचने काम करता था। यहा तक कि गहना की खरीदारी करने के लिए भगवानपुर बाजार,छपरा व सीवान के व्यवसायियों यहा से खरीदकर लाता था। जिससे गांव के लोग दहसत में है।कोरोना संक्रमित की सूचना देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिले युवक को सुबह में जिला आए एम्बुलेंस से महाराजगंज आइसोलेशन सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया।