Homeदुर्घटनाबिहारलापरवाही

खजूर से गिरने पर एक की मौत,परिवार में मातम

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के हुलेसरा गांव में रविवार को एक व्यक्ति का खजूर के पेड़ से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए।मृत व्यक्ति शिवजनम राम के 40 वर्षीय पुत्र शैलेश राम उर्फ नामी राम था।वह अपने खेत में स्थित खजूर के पेड़ को सफाई करने के लिए चढ़ा था तभी पेड़ टूट कर गिर गया।जिससे दबने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है जब पेड़ गिर तब कुछ दूरी गांव के लड़के खेल रहे थे।तभी पेड़ गिरने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे और शोर मचाने लगे।लड़कों का शोर सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच पेड़ हटाकर उन्हें इलाज लिए सीवान ले जा रहे थे तभी उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।मौत की सूचना मिलने पर परिवार में मातम फैल गया और परिजनों के रोने बिलखने ने माहौल गमगीन हो गया।मृतक अपने पीछे पत्नी इंदु देवी,माता रुक्मणि देवी ,पुत्र विकास कुमार,विक्की कुमार और पुत्री कल्पना कुमारी है।घटना की सूचना मिलने पर मुखिया राजेश्वर साह,सरपंच परशुराम सिंह,पूर्व मुखिया जयशंकर भगत, हरेराम राय,मधुसूदन प्रसाद,गजेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग पहुंच परिवार को सांत्वना दी।