Homeदेशबिहार

भाजपा नेता के द्वारा दिया गया एक क्विंटल आटा और 25 kg चीनी

सारण(बिहार)बनियापुर प्रखंड क्षेत्र के नगडीहा गाँव में विजय प्रसाद के श्राद्ध कर्म में भाजपा नेता ध्रुव देव गुप्ता ने मदद स्वरूप एक क्विंटल आटा व 25 किलो चीनी उनके घर पर जाकर सहयोग किया गया।मौके पर मौजूद बिशाल सिंह राठौड़ दिपक,गुड्डू सिंह,अभिनाश गिरी,कृष्णा सिंह,छोटू सिंह,अजीत पटेल,समाकांत पटेल,विकास बबुआ,सोनू पटेल,निहाल मौजूद रहे।