Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

होनहार प्रतिभावान के लिए मील का पत्थर बन सकता है पैरामेडिकल संस्थान: डॉ. सी एन गुप्ता

विधायक प्रतिभावान छात्रों के लिए मेडिकल में कैरियर सर्वश्रेस्ठ
मेडिकल में कॅरिअर जनसेवा का एक सुगम माध्यम

छपरा(बिहार)दहियावां स्थित जीडी गोयनका हेल्थ एकेडमी का उद्धघाटन विधायक डा. सी एन गुप्ता के कर कमलो द्वारा जी. डी. गोयन्का के सीईओ मिस्टर मोहित मेहरा के संरक्षण व देखरेख मे फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उद्घाटन करते विधायक

मुख्यअतिथि विधायक डा. सी एन गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि जीडी गोयनका हेल्थ एकेडमी के खुलने से छपरा के सभी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा मेडिकल क्षेत्र में प्रदर्शित करने का सुअवसर प्राप्त होगा। वहीं मेडिकल क्षेत्र के प्रशिक्षित चिकित्सा सेवक आम जनता के स्वास्थय एवं जीवन के सुरक्षा में वरदान सिद्द होंगे।

संस्था के C.E.O. मोहित मेहरा ने इस एकेडमी को विकसित होने के लिए हर तरह का सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया।इस दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक डा. राम इकबल प्रसाद,डा. मेजरमधुकर,डा. शालीग्राम विश्वकर्मा,डा.अशोक कुमार,डा.श्यामल किशोर,डा. सजल कुमार, डा. रामबाबु सिन्हा,राजेन्द्र कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. राज कुमार सिन्हा, इंजिनियरीग़ कालेज छपरा के प्रो. डा. राम सागर सिंह,पूर्वोत्तर रेलवे छपरा के एडीएमई श्री आर. वि. श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।सीवान से आए कलाकारों ने अपने मनमोहक संगीत द्वारा अतिथियो का मनमोह लिया साथ ही दिल्ली से आये हुए अधिकारियों ने एकेड्मी के लोगों का उत्साह्वर्धन किया।