Home

मोबाईल लुटेरे को लोगो ने पड़क किया पुलिस के हवाले

लकड़ी नवीगंज (सीवान)ओपी थाना क्षेत्र के जगतपुर आनंद टोला के उमाशंकर शर्मा की पुत्री अपने साइकिल पर सवार होकर 8:45 बजे घर से दवा लेने के लिए महुआरी बाजार जा रही थी। वकील सिंह के आरा मिल के पास मुख्य मार्ग पर पीछे बाइक सवार तीन  अपराधियों ने उसे घेर लिया व उसके पास का एनरॉयड मोबाइल लूटकर भागने लगे। इस पर लड़की के चिल्लाहट सुनकर लोग उसके पास पहुंचे। लोगों ने उसकी आपबीती सुन। वहां के लोगों ने लुटेरों का पीछा किया जिसे भगवानपुर थाना क्षेत्र के 22 कट्ठा चौमुहानी पर स्थित लोगों ने पीछा कर धरदबोचा। इसी बीच भगवानपुर की पुलिस गश्त लगा रही थी जो पहुंच गई जहां लोगों ने दोनो मोबाइल लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने लुटेरों के पास से मोबाइल भी बरामद कर ली है। पीछा करने वाले लोगों का कहना है कि तीनों बाइक सवार भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुघरी गांव निवासी बताए जा रहे है। पुलिस अपराधियों को हाजत में बंद किया है।

One thought on “मोबाईल लुटेरे को लोगो ने पड़क किया पुलिस के हवाले

  • *सूर्य और कभी-कभार चंद्रमा के ’22 डिग्री सर्कुलर हेलो’ को मून रिंग या विंटर हेलो के नाम से जाना जाता है। एमपी बिरला प्‍लैनेटेरियम के एक सीनियर शोधकर्ता ने बताया कि ऐसा तब होता है जब सूर्य या चंद्रमा की किरणें सिरस क्‍लाउड (वैसे बादल जिनकी परत काफी पतली और महीन होती है* और जिनका निर्माण प्राय: 18 हजार फीट ऊपर होता है) में मौजूद हेक्‍सागोनल आइस क्रिस्‍टल्‍स से विक्षेपित हो जाती हैं।

Comments are closed.