Home

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा काव्य-पुरुष डाॅ. देवेंद्र दीपक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन

  • कार्यक्रम में देश के वरिष्ठ स्वनामधन्य पत्रकार और साहित्यकार होंगे शामिल
  • अनुभवी लोगो की टीम द्वारा ई- संगोष्ठी की तैयारी जोरों पर

नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार , राष्ट्र-चिंतक व काव्य-पुरुष डाॅ. देवेंद्र दीपक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का
का आयोजन 31 जुलाई, 2021 को अपराह्न 03.00 बजे से किया जा रहा है। काव्य पुरुष डॉ. देवेंद्र दीपक के जन्मदिवस पर आयोजित इस संगोष्ठी में उद्घाटन समारोह के अतिरिक्त दो और सत्र आयोजित होंगे।

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता श्री रामबहादुर राय, वरिष्ठ पत्रकार एवं अध्यक्ष, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र करेंगे। इस सत्र में विशेष सान्निध्य प्राप्त होगा काव्य-पुरुष डाॅ. देवेंद्र दीपक, भोपाल का। मुख्य वक्ता प्रो. नंदकिशोर पांडेय ,वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा एवं विशिष्ट वक्ता प्रो. अरुण कुमार भगत
सदस्य, बिहार लोकसेवा आयोग पटना होंगे। स्वागत-वक्तव्य प्रो. सच्चिदानंद जोशी , सदस्य-सचिव, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र एवं वरिष्ठ शिक्षाविद द्वारा होगा।
उद्घाटन सत्र का संचालन अविनाश कुमार, हिंदी-विभाग, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, दिल्ली करेंगे।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का प्रथम सत्र
में काव्य-पुरुष डाॅ. देवेंद्र दीपक का पद्य-साहित्य पर केंद्रित होगा।जिसकी अध्यक्षता डाॅ. प्रकाश सी. बरतूनिया, कुलाधिपति, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, उत्तरप्रदेश करेंगे।मुख्य वक्ता होंगे हिंदुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज के अध्यक्ष प्रो.उदय प्रताप सिंह। विशिष्ट वक्ता के तौर पर डाॅ. श्याम सुंदर दुबे, वरिष्ठ साहित्यकार दमोह, मध्यप्रदेश का व्याख्यान होगा। इस सत्र के वक्ता डाॅ. अशोक कुमार ज्योति, हिंदी-विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी होंगे।
संचालन डाॅ. सारिका कालरा, दिल्ली विश्वविद्यालय करेंगी।
काव्य-पुरुष डाॅ. देवेंद्र दीपक का गद्य-साहित्य पर केंद्रित द्वितीय सत्र का आयोजन होगा। जिसकी अध्यक्षता प्रो. कुमुद शर्मा
हिंदी-विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय करेंगी। इस सत्र के मुख्य वक्ता डाॅ. विनय राजाराम ,वरिष्ठ साहित्यकार, भोपाल, मध्यप्रदेश होंगे। विशिष्ट वक्ता के तौर पर डाॅ. विकास दवे, निदेशक साहित्य अकादमी, भोपाल, मध्यप्रदेश और डाॅ. मृगेंद्र राय
हिंदी-विभाग, मुंबई विश्वविद्यालय का व्याख्यान होगा।
इस सत्र का संचालन श्री संजीव सिन्हा, संपादक, साहित्यिकी डाॅट काॅम करेंगे।
काव्य पुरुष डॉ. देवेंद्र दीपक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से समाजसेवी, पत्रकार एवं साहित्यकार ,आचार्यगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी हजारों की संख्या में जुड़ेंगे। कार्यक्रम ज़ूम एप के माध्यम से संचालित होगा। कार्यक्रम से सम्बंधित प्रचार-प्रसार एवं अन्य तकनीकी तैयारी की जा रही है।