एमसीयू में विश्व महिला दिवस पर लगी प्रदर्शनी
भोपाल 07-03-2020 ( शनिवार) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी का अवलोकन विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी, कुलाधिसचिव रमेश चन्द्र भंडारी कुलसचिव दीपेन्द्र सिंह बघेल, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों ने किया। प्रदर्शनी में शामिल किये गये पोस्टरों का मुख्य विषय महिलाओं के अधिकार रहे, जिनका चित्रों एवं स्लोगन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर अरुण त्रिपाठी ने कहा कि आने वाला समय महिलाओं का है और समाज में परिवर्तन करने में बेटियाँ सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने का कार्य बेटियाँ ही करेंगी। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है । आगे भी इसी प्रकार की प्रदर्शनियों के माध्यम से संदेश दिया जाना चाहिये । प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह अवास्या के नेतृत्व में स्वयंसेवकों, प्रवीण कुमार कुशवाह, केशवी माहेश्वरी, अनुकृति गट्टानी, विधि सिंह, खुशी अग्रवाल, बबीता, प्रांजल, सृष्टि एवं पूजा द्वारा किया गया ।