किसान का पुत्र तारकेश्वर ने नेट जेआरएफ की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के भेरवानिया गांव के किसान कृष्ण राय और शिव रति देवी के पुत्र तारकेश्वर कुमार यादव ने दिसंबर यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है।ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े तारकेश्वर ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय में इंटीग्रेटेड आयुर्वेद बायोलॉजी विषय में एनटीए परीक्षा पास कर नामांकन लिया है।इसके बाद इन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए दिसम्बर यूजीसी नेट की परीक्षा में आयुर्वेद बायोलॉजी विषय में देश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है।तारकेश्वर कि प्रारंभिक शिक्षा गांव स्थित प्राथमिकी विद्यालय तथा मैट्रिक की परीक्षा गणेश मथुरा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज मोरा मेरी से पास किया।इसके बाद मेडिकल की तैयारी में जुट गई।जब मेडिकल की परीक्षा में सफलता नहीं मिला तो इन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण करने की तरफ कदम बढ़ाया।अब ये आयुर्वेद बायोलॉजी में शोध और सहायक प्राध्यापक बनने के लिए पात्रता हासिल कर लिए है।इनके पिता किसान है और गांव में रहकर खेती किसानी करते है।जबकि इनकी माता गृहिणी है।पुत्र के सफलता पर माता ने बताया कि हमारा नइखे बुझात, बाकिर लोग कहत बा की राउर बबुआ कॉलेज के अब शिक्षक बन जाईहन।परीक्षा का परिणाम आए ही गांव में जश्न का माहौल है तथा तारकेश्वर के इस सफलता पर बधाई दे रहे है।बधाई देने वालों में शेखर कुशवाहा,दिनेश कुशवाहा,अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता,युवा संत नागमणि,अशोक कुमार शर्मा,उमेश कुमार यादव सहिया अन्य ने उज्जल भविष्य की कामना की।