Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

गर्भवती महिलाएं अपने भोजन में पौष्टिक आहार शामिल करें: डॉ.रूपाली रस्तोगी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को महिला चिकित्सक डॉ.रूपाली रस्तोगी और डॉ.कुमारी स्मृति सुमन के द्वारा ए एन सी जांच के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।इसमे गर्भवती महिलाओं का खून जांच, हीमोग्लोबिन,एचआईवी,वजन,बीपी आदि का जांच एएनएम के द्वारा किया गया।इसके उपरांत महिला चिकित्सक डॉ.रस्तोगी ने गर्भवती महिलाओं को हरी सब्जी,दूध दही,मछली,फल सहित अन्य पोष्टिक आहार लेने की सलाह दी।तथा महिलाओ को आयरन,फोलिक एसिड की दवा दी है।इस शिविर में प्रखंड के आसपास से गर्भवती महिलाएं  हसनाज खतून , कलावती देवी ,शनेहा देवी,गुड़िया देवी,गिनी देवी,आशा देवी,सलिता देवी, लक्ष्मी कुमारी,रिंकी देवी,आयशा देवी,फातमा खातून,पिंकी देवी,आदि का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया ।इस अवसर लैब तकनीशियन लालन राम ,क्लर्क गोलू कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।