Homeदेशबिहारराजनीति

भारत जोड़ो अभियान की सफलता को लेकर कटिहार में बैठक

2024 चुनाव में संविधान को बचाने के लिए होगा संघर्ष

कटिहार(बिहार)आज भारत जोड़ो अभियान की सफलता को लेकर बैठक कटिहार में हुई । बैठक का मकसद संविधान को बचाने और समाज में भाईचारा बढ़ाने के दिशा में काम करना है और ऐसी शक्ति के पक्ष में जनमत बनाना है जो संविधान में निहित मूल्यों की रक्षा कर सकें।बैठक में कटिहार के दर्जनों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक को संचालित कर रहे आशीष रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान में निहित मूल्यों पर लगातार हमला कर रही है। बेरोजगारी और मंहगाई पर ध्यान देने के बजाय लोगों को बांटने का काम कर रही है। भारत जोड़ो अभियान इसके खिलाफ है और कटिहार में लोगों के बीच जाकर संविधान में निहित मूल्यों को बचाने के लिए काम करेगा।बैठक में भारत जोड़ो अभियान की ओर से कामायनी स्वामी ने उसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो अभियान देश के 125 जिले में काम कर रहा है । हम देश के लोगों के बीच संविधान और प्रेम का संदेश लेकर जा रहे हैं । बैठक में दीपनारायण पासवान,चांद अहसन,लक्ष्मीकांत प्रसाद, दिलारचंद पासवान,मुमताज अहमद,एलिना तुड़ू, सुधीर मंडल,नविता देवी,वासो यादव,अबुल कलाम आजाद,जयमंति कुमारी, रीना देवी,सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।