Homeदेशबिहारराजनीति

विधानसभा चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची पर चर्चा

पकड़ीदयाल(मोतिहारी)विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि मधुबन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 81 हजार 98 मतदाता हैं। लिंगानुपात 900 है। कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी दलों से अपील की कि वे वोटर लिस्ट में छूटे नाम जोड़ने के लिए युवाओं, महिलाओं और अन्य मतदाताओं को प्रपत्र 06 भरने के लिए प्रेरित करें। 90 वर्ष से अधिक उम्र के 859 मतदाताओं का सत्यापन पूरा हो चुका है। इनमें से 290 मतदाता मृत पाए गए। 200 मतदाताओं की उम्र गलत पाई गई, जिनके लिए प्रपत्र 08 भरा गया है।

अवर निर्वाचन पदाधिकारी आदित्य राज ने सभी दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की सूची अनुमंडल और जिला कार्यालय में भेजने को कहा। बैठक में भाजपा के चुन्नू सिंह, राजद के मदन प्रसाद, जदयू के सुनील सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी के शिव शंकर यादव और प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार मौजूद रहे।