Homeदेशहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

गुरु रविदास जयंती पर हकेवि में कार्यक्रम आयोजित


केंद्र सरकार में मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार ने किया सम्बोधित
कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

महेंद्रगढ़:गुरु रविदास जयंती के अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में बुधवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित इस वेबिनार में केंद्रीय सामाजिक न्याय एव अधिकारिता मंत्री श्री विरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविवद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की।विश्वविद्यालय में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुआ।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री विरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर हर जगह विद्यमान है और हमें मानव व मानवता से प्रेम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि वीर सपूतों की भूमि है। मैं यहां पर इस विश्वविद्यालय में जुड़कर अपने आप को युवा महसूस कर रहा हूँ। इस विश्वविद्यालय ने थोड़े समय में जो तरक्की की है वह प्रशंसनीय है। इसका प्रमाण यहां देश के विभिन्न राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के अध्ययनरत विद्यार्थी व 70 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित होना है। यह विश्वविद्यालय प्रो. टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व में दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति कर रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्वविद्यालय व सरकार का एक ही लक्ष्य है कि किस तरह से अंत्योदय की भावना के साथ सभी का कल्याण किया जाए व सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सपने को साकार किया जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार व विश्वविद्यालय का एक ही उद्देश्य है कि जो समाज में सबसे नीचे है उन्हें उन्नति का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमने गुरु रविदास जी के विचारों को सौ प्रतिशत आत्मसात किया है और नेक नियति के साथ न केवल हर वादों को निभाया है, वरन उससे भी आगे बढ़कर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, चाहे वह खेल हो या अंतरिक्ष हो। उन्होंने कहा कि हमें गुरु रविदास जी से प्रेरणा लेकर सामाजिक समरता का संदेश हर घर तक पहुँचाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने मंत्री महोदय का स्वागत करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय गुरु रविदास जी के सपनों को पूर्ण रूप से साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी में परमात्मा विद्यमान है। जरूरत है उसे ढ़ूंढने की। मानवता की सेवा करते हुए हम परमात्मा को प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय सामाजिक संदेश देने में व सामाजिक जागरूकता फैलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विश्वविद्यालय का लक्ष्य है कि किस तरह से गुरु रविदास के सपनों को साकार किया जाए और सभी विद्यार्थियों को समान अवसर मिले तथा जिनको समाज में अभी तक उन्नति के अवसर नहीं मिले उनको आगे लाने के लिए विश्वविद्यालय विशेष प्रयास कर रहा है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय का परिचय व माननीय मंत्री महोदय का परिचय प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने और कुलपति महोदय का परिचय प्रो. सारिका शर्मा ने दिया। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान पीठ के अधिष्ठाता प्रो. चचंल कुमार शर्मा ने बताया कि वेबिनार के लिए लगभाग 300 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक आचार्य आलेख एस नायक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने किया। वेबिनार के सफल आयोजन में प्रो. पवन कुमार मौर्य, डॉ. दिलबाग, निशान सिंह ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वेबिनार में विश्वविद्यालय की विभिन्न पीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।