Homeबिहार

साहित्य को युवाओं के बीच एक ट्रेंड बनाने की पहल है “मयूरपंख”

छपरा स्थानीय रेडियो स्टेशन , रेडियो मयूर 90.8 FM और साहित्यिक संस्था साहित्य रश्मि की संयुक्त पहल पर आज मौना पकड़ी स्थित NCC कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड में एक साहित्यिक आयोजन किया गया जिसका नाम था ‘ मयूरपंख ‘ : शब्दों की उड़ान । इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि युवाओं के बीच कहानी ,कविता गीत, ग़ज़ल आदि के साथ साथ लिखने पढ़ने का एक नया ट्रेंड विकसित हो और हमारा शहर मानसिक रूप से और भी विकसित बनें ।

 
रेडियो मयूर 90.8 FM के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने बताया कि ‘ ये कार्यक्रम हर महीने हमारे शहर में आयोजित किया जाएगा जिसमें नए साहित्यकारों को शामिल किया जाएगा जिन्हें रेडियो में भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा जिससे यहाँ के छुपे हुए टैलेंट्स सामने आएंगे और हमारा समाज साहित्य के माध्यम से आगे बढ़ेगा “।

 
कार्यक्रम की शुरुआत साहित्य रश्मि संस्था की ओर से शंकर शरण शिशिर ने की उसके बाद कई युवा साथियों ने अपनी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं , जिनके नाम निम्नलिखित हैं – गीत :- पल साक्षी (बाल कलाकार) कविता :-कुमार चंदन, सुप्रशांत सिंह मोहित, प्रियांशु शेखर, शंकर शरण शिशिर, शालिनी, राकेश कुमार विद्यार्थी, मिताली, अभिनन्दन
मुख्य अतिथि डॉ. उमाशंकर विश्वकर्मा (वैशाली अल्ट्रास्कैन, भरत मिलाप चौक)2. डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह (पूर्व प्राचार्य, राजेन्द्र महाविद्यालय)
विशेष सहयोग अभिनव और AJ अमरजीत । 
कार्यक्रम की दौरान जब गीतों का दौर चला तो NCC कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभिजीत शरण सिन्हा और अभिषेक अरुण (रेडियो मयूर 90.8 FM) ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया । इस मौके पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ने सभी सदस्यों को मोटिवेट किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं । 
कार्यक्रम का संचालन शंकर शरण शिशिर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक अरुण ने किया ।