Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

जेपीयू के 11 बीएड कालेजों की मान्यता खतरे में,कुलसचिव ने किया नोटिस

सारण(बिहार)जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा के अंतर्गत आने वाले छपरा सीवान और गोपालगंज के 11 बीएड कालेजों की मान्यता खतरे में है। इन कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की भी परेशानी बढ़ सकती हैं क्योंकि कॉलेज की सूचना गूगल मीट में भरकर शिक्षा विभाग को नहीं भेजना कॉलेज प्रशासन को महंगा पड़ने वाला है। छात्र मुश्किल में पड़ सकते हैं।इस संबंध में जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) रणजीत कुमार ने छपरा जिले के चार,सीवान जिले के छह एवं गोपालगंज जिले के एक बीएड कॉलेज के प्राचार्य से नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है।

कुलसचिव द्वारा बीएड कॉलेज के प्राचार्य को भेजे स्पष्टीकरण में पूछा गया है कि उच्च शिक्षा विभाग, पटना के निदेशक के पत्रांक(15/एम1-265/2023-4292 ) दिनांक 24 नवंबर 23 के द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार आपके कॉलेज के द्वारा चार नवंबर के लिए गुगल शीट में वांछित सूचना नहीं भरा गया है।उसके कारण शिक्षा विभाग से आपके कॉलेज की संबद्धता रद्द करने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अतः पत्र निर्गत होने की तिथि से दो दिनों के अन्दर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी (कुलसचिव) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि क्यों नहीं आपके कॉलेज की संबद्धता रद्द करने की कार्रवाई की जाय।