Homeदेशबिहारविविध

जमाबंदी में आधार सीडिंग के लिए कल से लगेगा राजस्व शिविर

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के जमाबंदी में आधार सीडिंग के लिए बुधवार से राजस्व कर्मचारी के उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसको लेकर अंचल पदाधिकारी रणधीर कुमार पत्र जारी कर जानकारी दी है।जारी पत्र में बताया गया है की राजस्व और भूमि सुधार विभाग के पत्र संख्या 10/13 दिनांक 20/04/23 के अनुसार राजस्व कर्मचारियों का मोबाइल एप के माध्यम से सभी जमाबंदियो में आधार सीडिंग का कार्य किया जाना है।इस कार्य को तय समय सीमा के तहत निष्पादित करने के लिए अपर समाहर्ता सीवान के निर्देशानुसार राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है।जिसमे अलग अलग तिथि पर राजस्व शिविर आयोजित की जाएगी।जिसमे खेढवा हल्का में पंचायत भवन पर राजस्व कर्मचारी राजकपूर मांझी के उपस्थिति में 20 से 22 सितम्बर को, सराय परौली में सामुदायिक भवन रतन परौली पर दिव्य प्रकाश के उपस्थिति में 20 से 22 को,महमदा हल्का में पंचायत भवन पर राजकपूर मांझी के उपस्थिति में 25 से 27 को, बनसोही में पंचायत भवन पर अनिल कुमार चौधरी के उपस्थिति में 23,25 और 26 को,बड़कागांव में पंचायत भवन बड़कागांव पर रोहित कुमार के उपस्थिति में 20 से 22 को, बिठुना में पंचायत भवन पर अनिल कुमार चौधरी के उपस्थिति में 20 से 22 को,मोरा खास में पंचायत सरकार भवन पर बच्चा लाल यादव के उपस्थिति में 25 से 27 को,शंकरपुर में पंचायत भवन पर अजीत आनंद के उपस्थिति में 20 से 22 को,मिरजुमला में ग्राम कचहरी पर अजीत आनंद के उपस्थिति में 23,25 और 26 को,कौड़ियां में सामुदायिक भवन कौड़ियां पर शिवजी राय के उपस्थिति में 25 से 27 को,ब्रह्मस्थान में सामुदायिक भवन ब्रह्मस्थान पर शिवजी राय के उपस्थिति में 20 से 22 को,भिखमपुर में पंचायत भवन चोरौली पर सुमन कुमार के उपस्थिति में 20 से 22 को,सहसरॉन में पंचायत भवन सहसरॉन पर असलम अंसारी के उपस्थिति में 20 से 22 को, एराजी बलहा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादरजमीन पर असलम अंसारी के उपस्थिति में 25 से 27 को,गोपालपुर में सामुदायिक भवन पर दिव्य प्रकाश के उपस्थिति में 20 से 22 को,महमदपुर में अंचल कार्यालय पर कैलाश कुमार मंडल के उपस्थिति में 20 से 22 को,विलासपुर में पंचायत सरकार भवन पर मिथुन कुमार के उपस्थिति में 20 से 22 को,उत्तर साघर सुल्तानपुर में पंचायत भवन महना पर आफताब आलम 20 से 22 को,दक्षिण साघर सुल्तानपुर में पंचायत भवन साघर टोला पर आफताब आलम 25 से 27 को, सोंधानी में अंचल कार्यालय भगवानपुर हाट पर कैलाश कुमार मंडल 25 से 27 को राजस्व शिविर का आयोजन कर जामबंदी में आधार सीडिंग की जाएगी।