Homeचुनावदेशबिहारराजनीति

राजद के बैठक में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

मशरक(सारण)सूबे की राजनीति में नई ऊर्जा और – प्रगतिशील दृष्टि का संचार करने के लिए गुरुवार मशरक प्रखंड राजद कार्यालय में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक – आयोजित किया गया। बैठक में – प्रदेश के समृद्ध भविष्य, युवाओं के लिए रोजगार सृजन, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और – औद्योगिक विकास के संकल्प के साथ तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की रूपरेखा पर गहन विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजद के जिला महासचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार आज ऐसे नेतृत्व की तलाश में है, जो नई पीढ़ी की आकांक्षाओं को दिशा दे सके, और विकास की गाड़ी को तेज्ज रफ्तार से आगे बढ़ा सके। उन्होंने कहा, “तेजस्वी

यादव की कार्यशैली एक प्रगतिशील नेता की झलक प्रस्तुत करती है। वे बिहार की औद्योगिक संभावनाओं पर गंभीरता से काम करना चाहते हैं। यही समय है कि हम बिहार को एक युवा नेतृत्व सौंपें, जो परंपरा और आधुनिकता का सेतु बन सके।” बैठक में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, मशरक नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र राय, इशुआपुर प्रखंड अध्यक्ष हाजी अमजद खान, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मुस्कान परवीन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि वे जन-जन तक तेजस्वी यादव का संदेश पहुँचाएंगे और राजद को प्रचंड बहुमत दिलाकर बिहार में विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय का नया अध्याय रचेंगे।

Leave a Reply