Homeबिहार

सदस्यताअभियान में बीजेपी भरेगी उड़ान युवाओं के सहयोग से,डॉ देव रंजन

भगवानपुर हाट (सिवान)भाजपा अपनी सदस्यता अभियान की उच्ची उड़ान भरेगी युवाओं के सहयोग से उक्त बातें पूर्व विधायक एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कुमार  देव रंजन सिंह ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के  ब्रह्मस्थान ग्राम स्थित पूर्व लोक अभियोजक स्व विश्वनाथ पांडेय के आवास पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के समय पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा ।

उन्होंने कहा कि यह अभियान किसी एक कि जिम्मेवारी नहीं बल्कि पार्टी के छोटे से बड़े सभी नेताओ एवं कार्यकर्ताओं की है । उन्होंने कहा कि हर घर से दो सदस्य बनना है । उन्होंने ने महिला सदस्य बनाने पर विशेष बल दिया । उन्होंने कहा महराजगंज विधान सभा क्षेत्र के एक पंचायत ही नहीं बल्कि एक -एक गांव में चौपाल लगा लोगो को भाजपा का सदस्य बनाने काम किया जाएगा । सभा की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकेश कुमार पाण्डेय ने किया ।संचालन मंडल महामंत्री पप्पू सिंह ने किया । इस अवसर पर प्रो बृज किशोर सिंह , सोनू सिंह , राजन सिंह , नवीन कुमार , बंटी पांडेय, मुखिया सुभाष सिंह , सुशील मिश्रा ,  शैलेन्द्र कुशवाहा , मालिक सिंह , शशि भूषण सिंह,  आंनद कुमार उज्जैन, अरुण सिंह आदि उपस्थित थे।