सुरक्षित शनिवार” कार्यक्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा में संपन्न
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज “सुरक्षित शनिवार” के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या सह संयुक्त जिला सचिव, भारत स्काउट एवं गाइड सारण डॉ. सुषमा सिंह के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों और स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, नियम और दैनिक जीवन में सावधानी बरतने के तौर-तरीकों के बारे में जागरूक किया गया।
मौके पे विद्यालय के स्काउट मास्टर जयप्रकाश भारती और गाइड कैप्टेन सुनीता कुमारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिका महजुद रहे।जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने बताया कि सुरक्षित शनिवार का उद्देश्य बच्चों और समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करना है।भारत स्काउट और गाइड इस जागरूकता अभियान के सबसे मजबूत स्तंभ हैं, क्योंकि उनका प्रशिक्षण ही अनुशासन, सतर्कता, सहायता और समाज सेवा पर आधारित होता है।

