Homeदेशबिहारराजनीति

समाजवादी नेता सभापति सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मलमलिया चौक पर रविवार को समाजवादी नेता सह पूर्व वित्तमंत्री स्व. सभापति सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर बृजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन पैक्स अध्यक्ष श्रीराम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर किया गया।

इस अवसर पर गोरेयाकोठी के राजद के पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, महाराजगंज के पूर्व जदयू विधायक हेमनारायण साह व अन्य गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि सभापति बाबू की सादगी पूर्ण जीवन बहुत हीं अनुकरणीय है।

राजनीतिक के क्षेत्र में कार्य करने वाले हर किसी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आजादी के बाद की स्थिति और वर्तमान की स्थिति के बारे चर्चा की । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे लोग पैसे लेकर अपना वोट बेंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैसे लेकर वोट बेचना बेटी बेंचने के समान है।ऐसा सभापति बाबू के समय नहीं होता था। ईमानदार को चुनोगे तो देश का विकास होगा। सभापति के पदचिन्हों पर चलकर ही विकास होगा। उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। वहीं पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि वर्तमान समय के नेता जाति-पाति पर चले जाते हैं और पैसा पर बिकते हैं। आज सभापति के विचारों को अमल में लाने की जरूरत है। इस अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। इसका आयोजन उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर प्रमुख हरेन्द्र पासवान, नंदकिशोर सिंह, सभापति बाबू के पौत्र प्रशांत सिंह उर्फ गब्बर सिंह, आलम हुसैन, विमलेश सिंह, नंदकिशोर सिंह, हरेन्द्र सिंह थे।