Homeदेशबिहार

पटना में बढ़ते ठंड के कारण डीएम ने सभी तरह के विद्यालयों में वर्ग आठ तक के बच्चों का पढाई बंद


पटना:बिहार में बढ़ते ठंड का प्रकोप और बिगड़ते मौसम से होने वाले खतरे को देखते हुए राजधानी पटना के सभी तरह के विद्यालयों में पाबंदियां लागू कर दी गई है।वर्ग आठ तक के सभी विद्यालयों के बच्चों के लिए बंद करने का निर्णय जिला प्रशासन ले लिया है। इसको लेकर पटना जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि आठवीं तक के बच्चों के लिए पटना के सभी कान्वेंट और सरकारी स्कूलें बंद रहेगा।

पटना के जिलाधिकारी के जारी किये गये आदेश में ये साफ किया गया है कि बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बच्चों की सेहत पर शीतलहर के कारण बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

इसलिये वर्ग आठवीं तक के बच्चों के लिए पटना के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यह आदेश 3 जनवरी यानी कल से ही प्रभावी हो जाएगा।बता दें कि पटना समेत पूरे बिहार को ठंड ने जबरदस्त तरीके से अपने आगोश में ले लिया है।ज्ञात हो कि बिहार में हड्डी गलने वाले ठंड का प्रकोप अब बढ़ रहा है। पछुआ हवा के साथ कुहासे जैसे आसार भी अब लगने लगे हैं।शनिवार को राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी अधिक ठंड के साथ कुहासा महसूस किया गया।दिन में दोपहर के बाद धूप का दर्शन लोगों को हुआ।

वहीं मौसम मामले के जानकार बताते हैं कि सतह से 1.5 किमी उपर पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है।इस प्रवाह से अगले दो से तीन दिनों में सूबे के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरने की सम्भावना है।