Homeदेशविश्वविद्यालय

केंद्रीय विश्विद्यालय हरियाणा में संस्कृत सप्ताह की हुई शुरूआत

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में 28 अगस्त से 2 सितंबर तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा सोमवार को संस्कृत सप्ताह के शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु विभाग को शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत भाषा में निहित विपुल वैज्ञानिक साहित्य को आने वाली पीढियों के लिए उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया। विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने संस्कृत सप्ताह के आयोजन हेतु समस्त विभाग को संदेश के माध्यम से शुभकामनाएँ देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में स्वामी समर्पणानन्द मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्वामी समर्पणानन्द ने अपने वक्तव्य में संस्कृत भाषा से होने वाले लाभों से अवगत करवाते हुए संस्कृत व्याकरण की वैज्ञानिकता परिलक्षित की तथा संस्कृत ग्रन्थों में प्राप्त आचरण-शिक्षा का महत्त्व बताते हुए श्रोताओं को संस्कृत पढने के लिए विशेष आग्रह किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. पवित्रा राव ने वसुधैव कुटुम्बकम् की परिकल्पना को समझाते हुए वर्तमान में गीता व आयुर्वेद की महत्ता से प्रतिभागियों को अवगत कराया। तत्पश्चात् सारस्वत अतिथि संस्कृत भारती के हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख श्री अशोक बुचौली ने संस्कृत सम्भाषण के लिए सभी को प्रोत्साहित किया एवं इस सम्बन्ध में होने वाले आयोजनों से भी अवगत करवाया ।कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सुमन रानी ने बताया कि 2 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग की छात्रा भूमिका राजपुरोहित एवं शिक्षिका अर्चना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्कृत विभाग के छात्रों रेखा, रितु, तन्नू, सपना, दीपक, नयानिका, पूजा, रितिका एवं हिमांशा ने शास्त्रीय नृत्य व गीत-गायन आदि प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सुमन रानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।