Homeदेशबिहारविविध

एसडीओ के छापेमारी में सीडीपीओ कार्यालय और एसएफसी गोदाम में कमी उजागर,किया सो कौज

सराय पड़ौली पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम एसडीओ ने जनता से संवाद किया

भगवानपुर हाट(सीवान)महाराजगंज एसडीओ रोचना माद्री के जन संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को सराय पड़ौली के रतन पड़ौली गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में पंचायत सरकार भवन परिसर में जन संवाद आयोजित की गई ।कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ रोचना माद्री ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर उपमुखिया सीमा देवी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।एसडीओ ने आम लोगो से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं आम लोगो के लिए है।उन्होंने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क, बिजली,पानी जैसी योजना सभी के लिए है।वही कुछ योजनाओं का लाभ वैसे ही लोगो को मिल सकता है । जो नियम के अधीन आते है। उन्होंने ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,नल का जल,बिजली,सड़क जैसी मूलभूत सुविधा बहाल हुई है। उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ है । स्वास्थ्य सेवा ठीक तरह से काम कर रही है।सड़को का जाल बिछा हुआ है। बिजली की आपूर्ति से गांव में रौशनी रहती है।उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले। इस अवसर पर लोगों ने अपनी अपनी समस्या से अधिकारी को अवगत कराया ।इस अवसर पर बीडीओ डॉ.कुंदन ने कहा कि जन संवाद का उद्देश्य जनता एवं अधिकारी के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है।उन्होंने कहा कि जीविका क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।इस मौके पर प्रमुख हरेंद्र पासवान,मुखिया मंटू द्विवेदी,सी ओ रंधीर कुमार , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण भाष्कर,बीइओ श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे ।

एसडीओ के छापेमारी में सीडीपीओ कार्यालय और एसएफसी गोदाम में कमी उजागर,किया सो कौज

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित राज्य खाद निगम को गोदाम और सारीपट्टी गांव स्थित सीडीपीओ कार्यालय पर बुधवार के संध्या में छापेमारी करने से कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसडीओ रोकना माद्री ने बताया की सीडीपीओ कार्यालय पा हुई छापेमारी में एक कार्यपालक सहायक के छोड़ बाकी कर्मी अनुपस्थित पाए गए।जबकि खाद निगम के गोदाम पर छापेमारी में वजन मशीन नहीं था,उठाव रजिस्टर अधातन नहीं था तथा डीएसडी वाहन में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई।ज्ञात हो की राज्य खाद निगम को गोदाम से जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को वजन कर अनाज नहीं दिए जाने के कारण क्षेत्र के अभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा चार किलो अनाज उपभोक्ता को दिया जाता है।वही एसडीओ ने सीडीपीओ और एजीएम पर सो कौज़ करते हुए जवाब मांगा है।