91.8% अंक लाकर शादिया ने बढ़ाया जिले का मान
सारण(बनियापुर)बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी किए। नाहरपुर की शादिया ने आर्ट्स संकाय में 91.8% अंक हासिल किए। वह राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज नरहरपुर की छात्रा रही हैं। शानदार प्रदर्शन से परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन किया।

शादिया बुनियादी विद्यालय बंगरा जलालपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक मुंशी हसन की बेटी हैं। बनियापुर के DDO जलालुद्दीन मियां की भतीजी हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 18 मार्च 2025 को काउंसलिंग के लिए पटना बुलाया था। वहां भी सफलता हासिल की।
शादिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, चाचा जलालुद्दीन मियां, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपनी मेहनत को दिया। शिक्षक समाज ने मेधावी छात्रा को शुभकामनाएं दीं।