Homeदेशबिहार

भगवानपुर में डॉ.बीआर अंबेडकर की 131 वीं जयंती को विश्व ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांवों में भारत के संविधान के रचयिता डॉ.बीआर अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर विश्व ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर माघर गांव में डॉ. बीआर अम्बेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर के उपरांत केक काटकर जयंती मनाई गई।

माघर में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करते प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान

इसके उपरांत संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया तथा बच्चों के बीच बाबा साहेब से जीवन पर आधारित 20 प्रश्नोत्तरी गुच्छा व संविधान की प्रस्तावना का वितरण किया।इसके बाद प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान,जिला पार्षद मोमेंद्र राय व प्रखंड सब्जी समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।

गोपालपुर में केक काटकर जयंती मानते अतिथि

यह रैली माघर पोखरा से शुरू होकर विलासपुर बाजार,साघर बाजार,सरसैया,हसनपुरा, महना,मराछि,बाइसकट्ठा,माघर बाजार से सोनार पट्टी होते हुए विलासपुर अदालत राम के घर पर पहुँचकर समाप्त हुआ।इस जागरूकता रैली में बाबा साहेब के बताए गए मूल्यों व सिद्धान्तों के बारे में लोगों को बताया गया।

गोबिंदपुर में बाबा साहेब के चित्र माल्यार्पण करते अतिथि

राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्दू के शिक्षकों व बच्चों ने फूल से बाबा साहेब का नाम लिखकर जयंती मनाया।

बालिका प्रोजेक्ट विद्यालय के शिक्षक बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए

जबकि एसएस उच्च विद्यालय के प्रचार्य लालबाबू कुमार,बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के प्रचार्य कुंदन निशाकर ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

मुंदीपुर में चित्र पर माल्यार्पण करते राजू बैठा

गोपालपुर गांव में मुकेश राम के नेतृत्व में पानी टंकी के पास बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा स्थापित करने को लेकर स्थान का चयन किया गया।गोबिन्दपुर में सुदामा राम के आवास पर कार्यक्रम में जिला पार्षद चन्द्रिका राम,मुंजेश्वर प्रसाद,रबिन्द्र राय,राजू कुमार राम,कृष्ण रंजन रजक,दिनेश कुशवाहा,ममता कुमारी,जेई चन्दन कुमार ,राधाकृष्ण राम,तिरभुनव राम आदि ने जयंती मनाई गई।राजू बैठा मुंदीपुर गांव में अनमोल मोती पब्लिक स्कूल व माँ सेंट्रल पब्लिक स्कूल में संजय प्रसाद ने बाबा साहेब को नमन किया।जागरूकता रैली में जिला पार्षद फजले अली,मुन्ना कुमार राम,बाबूलाल पासवान,मोतिलाल महतो,सरोज कुमार,नागेन्द्र राम,रामशंकर मांझी,कालीचरण प्रजापति,सोनू पासवान,रोहित शर्मा सहित सैकड़ों युवा बाइक के साथ शामिल हुए।