Homeक्राईमदेशबिहार

रंगदारी नहीं देने पर हुई मारपीट में घायल दुकानदार का इलाज के दौरान मौत

शव दरवाजे पर रखा आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

बसंतपुर(सीवान) थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व में रंगदारी नहीं देने के मामले में कपड़ा दुकानदार और उसके परिजनों के साथ मारपीट की घटना हुई थी।जिसमे घायल दुकानदार का इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई।मृतक के परिजन शव को अपने दरवाजे पर ही रखा है। परिजनों का मांग है कि जब तक पुलिस आरोपियों को पकड़ कर उन्हें सजा नहीं दिलाती है तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपार गांव की है। सिपार गांव के पास में ही सटे सानी बगाही के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लाला मोड़ साहनी बगाही स्थित एक कपड़ा दुकानदार के साथ 20 जुलाई की रात में मारपीट हुई थी।जिसमे घायल दुकानदार सत्येंद्र श्रीवास्तव की इलाज के क्रम में शनिवार की मृत्यु हो गई। शनिवार की रात करीब 9 बजे शव दरवाजे पर पहुंचा। रात में ही आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने और आरोपियों का घर जलाने के लिए उग्र हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए कहा की पुलिस को 10 दिन की समय चाहिए।

10 दिन के अंदर सभी आरोपियों को पकड़कर उन्हें सलाखों के अंदर डाल दिया जाएगा।आक्रोशित ग्रामीण पुलिस की बात मानते हुए शव को दरवाजे पर ही रख दिया। आज मृत्यु के दूसरे दिन रविवार को शव दरवाजे पर ही रखा रहा। परिजनों की मांग है की जब तक आरोपियों को पकड़ नहीं लिया जाता है तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।